गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: यदि कोई आपके दरवाजे पर भीख मांगने के लिए पहुंचे तो उसके बारे में छानबीन जरूर कर लें। हो सकता है भीख लेने के बहाने वह आपके घर की रेकी करने आया हो। कुछ ऐसा ही मामला डीएलएफ फेज-तीन इलाके में बुधवार को सामने आया। एक युवक भीख मांगने के बहाने पहुंचा और पूरे घर की रेकी कर ली। मौका मिलते ही घर से लैपटाप व बैग लेकर चलता बना। घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इस वजह से पूरा घटनाक्रम उसमें कैद हो गया। शिकायत के आधार पर डीएलएफ फेज-तीन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मूल रूप से उत्तराखंड निवासी एक युवती गांव नाथुपुर में किराये के मकान मे रहती हैं और आइटी कंपनी में सीनियर एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्य कर रही हैं। बुधवार सुबह लगभग पौने नौ बजे वह आफिस जाने के लिए निकल ही रही थीं एक युवक भीख मांगने के लिए पहुंच गया। उन्होंने उससे कहा कि आफिस जाने की देरी हो रही है, इसलिए बाद में आना। घर पर युवती का एक दोस्त आया हुआ था। इस वजह से दरवाजा खुला छोड़ वह आफिस चली गई।
कुछ देर बाद दोस्त ने युवती को फोन करके कहा कि घर से लैपटाप गायब है। इस बात की सूचना मिलते ही वह पहुंचीं। देखा कि लैपटाप के साथ ही एक बैग भी गायब है। उसमें कुछ रुपये थे। फिर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पता चला कि उनके आफिस निकलने के कुछ ही मिनट बाद जो युवक भीख मांगने पहुंचा था, वह घर में घुसा और लैपटाप व बैग उठाकर ले गया। युवती ने कहा कि उन्हें क्या पता था कि जो भीख मांगने पहुंचा था, वह चोर निकलेगा। पुलिस जल्द आरोपित को गिरफ्तार करे, ताकि वह आगे से ऐसी हरकत न कर सके। बढ़ रहीं चोरी की वारदात: शहर में चोरी की वारदात दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन दो से तीन मामले सामने आ रहे हैं। लोग कुछ देर के लिए घर से बाहर निकलते हैं, उसी दौरान वारदात को अंजाम दे दिया जाता है। बाइक चोरी की वारदात भी बढ़ रही है। कुछ ही मिनट में कहीं से भी बाइक गायब कर दी जाती है। डीएलएफ फेज-एक इलाके में किराये पर रहने वाले मूल रूप से बिहार के सुपौल जिले के गांव हृदयनगर निवासी प्रशांत ने पांच अप्रैल को घर के परिसर में बाइक खड़ी करके कुछ देर के लिए ही अंदर गए थे। बाहर आए तो बाइक गायब थी। चकरपुर पुलिस चैकी पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।