नोएडा, नगर संवाददाता: दिल्ली के जीएसटी विभाग में तैनात डिप्टी कमिश्नर की पत्नी की गुरुवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया था। महिला के परिजनों ने डिप्टी कमिश्नर और उनके परिवार पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाना सेक्टर-39 पुलिस को शिकायत दी है।
सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम कोर्ट सोसाइटी में अमन सिंगला परिवार के साथ रहते हैं। अमन दिल्ली में जीएसटी विभाग में डिप्टी कमिश्नर हैं। उनकी छह महीने पहले हीना सिंगला से शादी हुई थी। हीना ने बुधवार दोपहर को घर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर हीना को प्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां पर उपचार के दौरान तड़के करीब छह बजे हीना की मौत हो गई। हीना सीए की पढ़ाई कर रही थी। हीना के परिजनों ने अमन और उनके परिवार पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया है। इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति और उनके परिवार के अन्य लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।