शराब बेचने की फिराक में पुलिस ने किया काबू, शराब व बीयर बरामद

सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के थाना सिविल लाईन सोनीपत की पुलिस ने अवैध शराब की घटना में शामिल दो आरोपियों गिरफतार आरोपी सागर पुत्र अनूप व भूप पुत्र गोवर्धन निवासी आनन्द नगर शहर सोनीपत को गिरफतार किया है।

सिविल लाईन सोनीपत पुलिस को अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि दो युवक अवैध शराब रखे हुये है। इस सूचना पर पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों सागर व भूप को 33 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व 57 बोतल बीयर सहित धर दबोचा।

दूसरी घटना में जिले के सीआईए-1 स्टाफ पुलिस ने अवैध शराब की घटना में शामिल आरोपी कुलदीप पुत्र सुरजपाल निवासी उन्नाव उत्तर प्रदेश हाल नाथूपुर जिला सोनीपत को गिरफतार किया है। सीआईए-1 स्टाफ सोनीपत पुलिस को अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि उक्त युवक कुलदीप अवैध शराब रखे हुये है। इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। तलाशी लेने पर 41 बोतल अवैध देशी शराब मिली।

तीसरी घटना में जिले के थाना खरखौदा पुलिस ने अवैध शराब की घटना में शामिल आरोपी रविन्द्र पुत्र रणसिंह निवासी सिलाना जिला सोनीपत को गिरफतार किया है। खरखौदा की फरमाना पुलिस को अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि एक युवक अवैध शराब रखे हुये है। इस सूचना पर पुलिस ने उक्त आरोपी रविंद्र को 12 बोतल अवैध देशी शराब सहित धर दबोचा। गिरफतार आरोपी ने बताया कि इस अवैध शराब को बेचने की फिराक में था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here