सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना गन्नौर की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोपियों बालिस्टर पुत्र हरि सिंह व विनोद पुत्र लीला निवासी शाहपुर तगा जिला सोनीपत को गिरफतार किया है।
गन्नौर पुलिस को अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि दो व्यक्ति ईक्को गाड़ी नम्बर एचआर-42बी-9364 में अवैध रूप से चरस लेकर इधर से आने वाले है। इस सूचना पर पुलिस ने ट्रैप लगा दी। कुछ समय उपरान्त उक्त नम्बर की गाड़ी को आता देख रूकने का ईशारा किया। जिनके रूकने पर दोनों आरोपियों को काबू करके पर्यवेक्षण अधिकारी की उपस्थिति में तलाशी लेने पर इनके कब्जा से 440 ग्राम अवैध चरस मिली।
गिरफतार आरोपियों ने बताया कि इस अवैध चरस को मोहटी निवासी सतबीर से 35 हजार रूपये में लेकर आये थे और यहां खुदरा भाव में बेचकर मुनाफा कमाना था। गिरफतार आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जायेगा। घटना में शामिल अन्य आरोपी की तलाश जारी है।