मेरठ, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: किठौन थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बाइक में टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी है। किठौर कस्बे के हापुड़ अड्डा के निकट रहने वाला अनस मंगलवार की देर रात अपने रिश्तेदार गुड्डू के साथ कहीं से वापस अपने लौट रहा था। गढ़ रोड पर गैस एजेंसी के निकट किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगांे ने घायलों को अस्पताल भेजा। जहां पर डाॅक्टरों ने अनस को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए गुड्डू को मेरठ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। बुधवार को इस दुर्घटना के विरोध में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इंस्पेक्टर किठौर अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वाहन चालक की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।