सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: थाना धम्मौर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 10 निर्मित छह अर्धनिर्मित अवैध तमन्चा, चार जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण का उपकरण बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने बुधवार को बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ श्री हनुमन्त इण्टर कालेज के दक्षिण में स्थित नदी के किनारे जंगलात में एक पेड़ के नीचे अवैध शस्त्र बनाते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित राजापुर निवासी दयाशंकर कश्यप एवं बहादुरपुर तकिया लौहर दक्षिण गांव निवासी मो. आरिफ को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में निर्मित तथा अर्धनिर्मित शस्त्र तथा शस्त्र बनाने का उपरकण बरामद बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि हम लोग अवैध शस्त्र बनाने में माहिर हैं, तमन्चे बनाकर बेचते हैं। प्रधानी का चुनाव आ गया है, इसे हम मुंह मांगे दाम पर बेचकर अपना धन्धा चलाते हैं। आरोपितों के खिलाफ अमेठी, प्रतापगढ़, सुलतानपुर जिले में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं।