महिला विश्वविद्यालय में हुआ टीकाकरण, 55 कर्मचारियों ने लगवाई कोविशिएल्ड वैक्सीन

गोहाना, हरियाणा, नगर संवाददाता: भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय स्थित माडू सिंह मेमोरियल आयुर्वेदा संस्थान में टीकाकरण कैंप का योजन किया गया। खानपुर कलां में डॉ भावना व पैरामेडिकल स्टाफ कर्मबीर की अगवाई में इस टीकाकरण कैंप में महिला विश्वविद्याकलाय के 55 कर्मचारियों को कोविशिएल्ड वैक्सीन लगाई गयी।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुषमा यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए इस विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया है। जिसमें 45 वर्ष से ऊपर सभी को कोरोना का टीका लगवाने की अपील की। कैंप में विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ ऋतू बजाज और छात्रा कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर इप्शिता बंसल ने वैक्सीन लगवाकर सभी को प्रेरित किया और टीकाकरण में शामिल होने के लिए आह्वान किया। कैंप का आयोजन नोडल अफसर डॉ ऐ पी नायक, संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कौशिक, डॉ टीना कपूर द्वारा किया गया। इंटर्न्स कीर्ति, अनुपमा, शिवांगी, नितेश और पूनम का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here