गाजियाबाद, नगर संवाददाता: विद्युत निगम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पेड़ों की टहनियों में फंसे बिजली के तारों को मुक्त कराया है, ताकि गर्मियों में लाइन ट्रिप होने की समस्या से बचा जा सके।
पटेल नगर, शास्त्री नगर, वैशाली, लोनी, मुरादनगर आदि क्षेत्रों में सोमवार को अभियान चलाकर बिजली लाइन के आसपास पेड़ों की टहनियां काटी गईं। दरअसल, गर्मियों में ओवरलोडिंग के चलते फाल्ट की समस्या बढ़ जाती है। पेड़ों के बीच फंसे तारों में शॉर्ट सर्किट की संभावना रहती है। इससे हादसा होने की भी आशंका बनी रहती है। इसे देखते हुए पूरे जिले में तारों को छू रहे पेड़ों की छंटाई की जा रही है।