जनपद में पांव पसार रहा कोरोना वायरस, आज नए 60 कोरोना पॉजिटिव मिले

मथुरा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढता ही जा रहा है। पिछले एक दिन में 60 कोरोना पाजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें वृन्दावन में 17 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना की गाइड लाइन का पालन कराने में असफल रहा है।

मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा है। कोरोना के सभी नियम यहां ध्वस्त हो रहे हैं। वहीं मेला और आयोजनों पर भी किसी तरह का नियंत्रण नहीं है। मथुरा में अधिकांश लोग फेसमास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइज नहीं कर रहे हैं। न ही स्वास्थ्य अधिकारियों का इस ओर ध्यान है। मथुरा में कृष्णा नगर, महाविद्या कॉलोनी-3, केडी मेडिकल कॉलेज की लैब से, मंडी रामदास, राधापुरम एस्टेट, कांकड़ी घड़ी, रामघड़ी बांगर, दलपत खिड़की, गताश्रम टीला, टाउनशिप-8, कृष्णापुरी चैराहा, जयसिंहपुरा, लड्डूवाली धर्मशाला-3, राधानगर, विजय नगर-3, डेंपियर नगर-2, अंतापाड़ा, नंद चैक गोकुल, टेंक चैराहा, संतोषपुरा, शांतिनगर, हनुमान नगर, नटवर नगर, राधिका विहार, जीएलए यूनीवर्सिटी, बसई खुर्द, बरसाना, चित्तौड़गढ एवं अरुणाचल प्रदेश का एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वृ़ंदावन में मंदाकिनी, अहीरपाड़ा, श्री सदन, एनआरआई ग्रीन, छटीकरा, गिर्राज नगर कालोनी, केशव कुंज, वृद्धा आश्रम-2 महिला आश्रय सदन-6, वृंदावन में बरौली का एक व्यक्ति, श्रीकृष्णा ग्रीन में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here