मनोहरपुर जुआघर में 20 लाख की बरामदगी और दिखाए फड़ से महज 2 लाख

मथुरा, नगर संवाददाता: पुलिस महावन मनोहरपुर के बंद मकान में चल रहे जुआ घर का खुलासा कर दो दर्जन लोगों के साथ फड़ से दो लाख रुपए बरामदगी दर्शा रही हो, लेकिन गांव और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस के खुलासे से कई गुना बड़ा जुआ पकड़ा गया बताया जा रहा है। पुलिस की बरामदगी में झोल बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारी भी इसे लेकर मौन हैं। महावन के मनोहरपुर क्षेत्र में चर्चा है कि मनोहरपुर जिस बंद मकान में जुआघर चल रहा था। उसमें काफी समय से मथुरा और आसपास के क्षेत्रों के जुआरियों के साथ-साथ हाथरस, अलीगढ, इगलास सहित कई जिलों से कई धन्ना सेठ और जुआरी जुआ खेलने आते थे। मथुरा जनपद में एक बड़ा जुआघर का रुप लेने वाले मनोहरपुरा के इस बंद मकान में एक-दो नहीं बल्कि 20 लाख रुपये का जुआ हर दिन खेला जाता था। रविवार को भी जुआ में फड पर बीस लाख रुपये की रकम पड़ी हुई थी।

सूत्रों का कहना है कि पुलिस के छापामार कार्रवाई के दौरान भी फड़ से बड़ी रकम पुलिस के हाथ लगी है। कहा जा रहा है कि करीब 20 लाख रुपये पुलिस ने फड़ से बरामद किए हैं। लेकिन पुलिस ने दो दर्जन लोगों के इस जुआ में दो लाख रुपए की बरामदगी दर्शायी है। इससे पुलिस को बंद मकान में जुआघर में छापेमारी से मोटा फायदा होने पर पुलिस ने जुआ को लेकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जबकि नाल चलाने वाले मकान मालिक के विरुद्ध किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस की छापामारी के बाद से ही मनोहरपुरा से लेकर मथुरा तक जुआरियों के बीच इस तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों में चर्चा है कि यदि पुलिस इसका ईमानदारी से खुलासा करती तो मथ्ुरा का यह जुआघर और बड़ा हो सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here