बिजनौर, नगर संवाददाता: जनपद में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना ने जनपद में पूरी तरह से कोहराम मचा रखा है। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कल आई जांच रिपोर्ट के अनुसार 31 संक्रमित मिले हैं। जिनसे हड़कंप मचा हुआ है। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4561 हो गई है। इनमें से अब तक 4398 मरीजों ने कोरोना को हराया है, जबकि 65 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय उपचाराधीन मामले बढ़कर 98 पर पहुंच गए हैं। नए मरीजों में बिजनौर शहर से दस और नजीबाबाद इलाके के 11 लोग शामिल हैं। सीएमओ विजय कुमार यादव ने बताया कि रविवार को जनपद में प्राप्त हुई कुल 1545 जांच रिपोर्ट में से कुल 31 लोग कोरोना संक्रमित निकले। 1514 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। नए मरीजों में द्वारिकेश चीनी मिल बुदंकी, ग्राम खेड़ा, चांदपुर के मोहल्ला गोकल नगर, गांव मुंडा खेड़ी, गांव धर्मनगरी, विद्युत विभाग हल्दौर का कर्मचारी, गांव शादीपुर, किरतपुर ब्लॉक के गांव छितावर से एक-एक, इसी क्षेत्र के गांव कसौर से दो. बिजनौर के मोहल्ला नई बस्ती बी-14 पंचवटी कालोनी से छह, नई बस्ती बी-14 ई-18 और चाहशीरी बी-22 के 174, अनुपम विहार निकट मित्तल पेट्रोल पंप बैराज रोड और नई बस्ती से एक-एक, नजीबाबाद के होली फैमिली और इसी इलाके के गांव नंगला पिथौरा से पांच-पांच, गांव समीपुर का एक शामिल है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से कुल तीन लाख 99 हजार 717 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से कुल तीन लाख 98 हजार 391 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। वर्तमान में 1326 जांच रिपोर्ट लंबित हैं।