नोएडा, नगर संवाददाता: दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल व चेन स्नैचिग की वारदात को अंजाम देने वाले दुर्गेश गिरोह के एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान गाजियाबाद निवासी अमित उर्फ मोटा के रूप में हुई है। वहीं तीन बदमाश उमेश, अंकित व मोनू को लेबर चैक के पास से पुलिस कांबिग में गिरफ्तार किया है। आरोपित 60 से अधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-58 कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत सोमवार तड़के टीम के साथ गश्त पर थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोपहिया पर सवार कुछ बदमाश लूटपाट के इरादे से घूम रहे हैं। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो वह सेक्टर-57 स्थित रेडिसन होटल के सामने मिले।
पुलिस को देख बदमाश फायरिग करके भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अमित के पैर में गोली लग गई और वह जमीन पर गिर गया। पुलिस ने उसे दौड़कर पकड़ लिया। वहीं तीन बदमाश वाहन छोड़कर फरार हो गए, लेकिन कुछ ही देर में तीनों को खोड़ा के पास से कांबिग में गिरफ्तार कर लिया गया।
उनके कब्जे से लूट के 11 मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस, बाइक व स्कूटी बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमित पर 12 मुकदमे हैं दर्ज
एसीपी नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपित दिल्ली के कुख्यात बदमाश दुर्गेश गिरोह के सदस्य हैं। दुर्गेश दिल्ली पुलिस द्वारा बेड कैरेक्टर (बीडी) घोषित किया गया है, जो वर्तमान में वर्तमान में गाजियाबाद के खोड़ा में रहकर अपना गिरोह चलाता है। आरोपित के खिलाफ दिल्ली व अन्य जगह पर लगभग 60 मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अमित पर 12, उमेश पर आठ, अंकित व मोनू पर तीन-तीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित सुबह की सैर पर निकले लोगों व कंपनी में आने-जाने वाले लोगों से तमंचा दिखाकर लूटपाट करते थे। लूटे गए मोबाइल को सस्ते दामों में राह चलते लोगों को बेच देते थे।