नोएडा, नगर संवाददाता: डीएलएफ मॉल के सामने सेक्टर-18 में जाने वाले कट को खोल दिया गया है। इसके बंद होने से सेक्टर-18 में आने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस कट को खोलने के लिए भी सेक्टर-18 के व्यापारी काफी समय से मांग कर रहे थे।
अट्टा पीर की ओर से आकर रेडीसन होटल के सामने से सेक्टर-18 मार्केट में जाने के लिए रास्ता पहले से खुला हुआ है, लेकिन सेक्टर-18 बिजली घर की ओर से आकर सेक्टर-18 में जाने के लिए कट बंद था। यह कट डीएलएफ मॉल के सामने है। ऐसे में वाहन चालकों को लंबा चक्कर काटकर जाना पड़ रहा था। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
सेक्टर-18 में जाने के लिए जगह नहीं मिलने के कारण खरीदार मॉल में घुस रहे थे। इससे सेक्टर-18 के व्यापारियों का सामना करना पड़ रहा था। इस बारे में यातायात निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए एक लेन में गाड़ियां जाने के लिए कट खोल दिया गया है। सेक्टर-18 में व्यवसाय करने वाली अनिता सिंह का कहना है कि कट बंद होने से खरीदार सेक्टर-18 में नहीं आ पा रहे थे। इससे व्यापारियों को नुकसान हो रहा था।