निर्वाचन विभाग आज जारी करेगा मतदाता सूची

नोएडा, नगर संवाददाता: पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन आयोग मंगलवार को अंतिम मतदाता सूची जारी करेगा। इसके लिए आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बुधवार से जनपद में नामाकंन प्रक्रिया शुरू होगी।

जनपद गौतमबुद्ध नगर में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत चुनाव का चुनाव 19 अप्रैल हो होना है। इसका नामांकन बुधवार को भरा जाएगा। मंगलवार को जिला निर्वाचन आयोग अंतिम मतदान सूची जारी करेगा। इससे पहले भी आयोजन ने सूची जारी किया था। जिस पर पंचायत वार आपत्ति दर्ज किया गया था।

सहायक जिला निर्वाचन आयोग के राकेश शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं का निर्वाचन सूची तैयार कर लिया है। मंगलवार को यह सूची जारी किया जाएगा। सूची जारी होने के बाद पता चलेगा कि कितने पुरुष और कितनी महिला इस बार पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे।

दादरी बिसरख और दनकौर तीनों ब्लॉकों में पंचायत चुनाव में दो लाख दस हजार से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। यह सूची 27 मार्च को जारी होनी थी, लेकिन लोगों के शिकायतों का निस्तारण करने के बाद अब यह मंगलवार को जारी किया जाएगा। जनपद में पांच ग्राम पंचायत सदस्य 88 ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और 119 क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव को देखते हुए अंतिम निर्वाचन सूची जारी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here