नोएडा, नगर संवाददाता: फुटवियर व्यापारी ने चार लोगों पर 20 लाख रुपये या प्लॉट की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। व्यापारी ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, नोएडा पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अधिकारियों से की है।
गाजियाबाद निवासी अतुल फुटवियर व्यापारी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री, नोएडा पुलिस और अन्य अधिकारियों से शिकायत की है कि चार लोग पिछले कुछ दिनों से उनसे 20 लाख रुपये और एक प्लॉट रंगदारी के रूप में मांग रहे हैं। आरोप है कि एक सप्ताह पहले लगभग सात लोग उनकी दुकान में घुस आए और उनके साथ मारपीट भी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। इस संबंध में उसके द्वारा दादरी कोतवाली में भी मुकदमा दर्ज कराया गया था। लेकिन स्थानीय पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। व्यापारी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और परिवार को सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।