द्वारका एक्सप्रेसवे के क्षतिग्रस्त हिस्से को आज से तोड़ा जाएगा

गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: गुरुग्राम से दिल्ली के बीच निर्माणाधीन द्वारका एक्सप्रेसवे के क्षतिग्रस्त हिस्स को तोड़ने का काम निर्माण कंपनी सोमवार से शुरू करेगी। रविवार को मौके पर कंपनी के कर्मचारी तैयारी में जुटे रहे। जरूरी मशीनें भी घटनास्थल पर पहुंचा दी गईं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने बताया कि जांच कमेटी मौका मुआयना कर क्षतिग्रस्त हिस्से से नमूने ले चुकी है। बचे हुए टूटे हिस्से के गिरने से कोई हताहत न हो, इसके लिए कंपनी द्वारा तोड़ा जाएगा।

गौरतलब है कि 28 मार्च को सेक्टर-106 के पास निर्माणाधीन द्वारका एक्सप्रेसवे के दो स्लैब अचानक से लांचर समेत भरभराकर कर गिर गए थे। इस हादसे में तीन मजदूर घायल हो गए थे। घटना के बाद मौके पर तुरंत बैरिकेडिंग करवा दी गई थी। जांच कमेटी के मुआयना करने तक क्षतिग्रस्त हिस्से को वैसे ही छोड़ दिया गया था। गत दिनों कमेटी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया था और क्षतिग्रस्त हिस्से से नमूने भी इकट्ठे किए थे। उन्हें जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है। ऐसे में अब बचे हुए क्षतिग्रस्त हिस्से को सावधानी के साथ कंपनी द्वारा तोड़ा जाएगा। यह काम सोमवार से शुरू हो सकता है।

घटना के बाद एनएचएआई ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी। बीते आठ दिनों से पैकेज तीन में निर्माण कार्य पूरी तरह बंद पड़ा है। घटनास्थल के आस-पास पर्याप्त बैरिकेडिंग है और वहां सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक जांच रिपोर्ट आने तक काम बंद रहेगा। यह एक्सप्रेसवे गुरुग्राम से खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास से दिल्ली के महिपालपुर स्थित शिव मूर्ति तक बन रहा है। इसकी कुल लंबाई 29 किलोमीटर है। इसमें से 10.1 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में और 18.9 किलोमीटर हिस्सा गुरुग्राम में है। इसके निर्माण पर करीब नौ हजार रुपये खर्च होने का अनुमान है। एक्सप्रेसवे का निर्माण चार पैकेज में चल रहा है। इनमें से पैकेज एक व दो दिल्ली में है और पैकेज तीन व चार गुरुग्राम में आता है।

स्लैब गिरने की घटना की जांच करने के लिए एनएचएआई की ओर से चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी में अन्य कंस्ट्रक्शन कंपनियों के वरिष्ठ इंजीनियर शामिल किए गए हैं। कमेटी अपनी रिपोर्ट इस माह के अंत तक सौंप सकती है। रिपोर्ट आने के बाद ही काम शुरू कराने के संबंध में एनएचएआई की ओर से कोई फैसला लिया जाएगा।

कमेटी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर नमूने लिए जा चुके हैं। बचे हूए टूटे हिस्से के गिरने से कोई हादसा न हो इसके लिए निर्माण कंपनी सावधानी के साथ इसे तोड़ेगी। कंपनी यह काम सोमवार से शुरू कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here