बलरामपुर: मासूम का मिला शव, गला दबाकर हत्या की आंशका

बलरामपुर, नगर संवाददाता: तुलसीपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर ग्राम में पांच वर्षीय मासूम का शव मिला है। पिता ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ तहरीर देकर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मंगलवार की देर रात्रि तुलसीपुर थाना के ग्राम कल्यानपुर निवासी इंद्रजीत मौर्य की पांच वर्षीय बच्ची अंशू मौर्य का शव गांव के दूसरे मजरे पुरवा शिवपुरा में गेहूं के खेत में मिला है। पिता ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ गला दबाकर हत्या की आंशका जताते हुए नामजद तहरीर दी है। घटना की सूचना मिलते ही मध्य रात्रि में ही अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी उदयराज सिंह ने गांव में पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण कर स्थानीय पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया। मृतक की मां शारदा देवी ने बताया कि अंशू मंगलवार की शाम सात बजे नमकीन खाते हुए घर से निकली थी। घंटों बाद घर वापस न आने पर खोजबीन शुरु हुई। काफी खोजबीन के बाद उनकी बेटी का शव गांव के बाहर खेत में मिला। एएसपी ने बताया कि पिता की तहरीर पर पप्पू व रंजीत यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजा रहा है। मृतक के पिता व दोनों आरोपितों में जमीन विवाद व लेनदेन को लेकर पूर्व में विवाद चल रहा था। आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here