गोवर्धन, नगर संवाददाता: होलिका दहन के दौरान होलिका जलाने के लिये ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग करने से आग की लपटों की चपेट में आने से चार लोग गंभीर झुलस गए।
घटना रात 28 मार्च करीब नौ बजे की है। जब कस्बा के कुछ लोग होली वाले स्थान मेवाती मोहल्ला पर होलिका दहन के लिये आग लेने गये थे। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार मौके पर आंच बुझ चुकी थी। तभी आग जलाने के लिये वहां उपस्थित कुछ लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग किया। ज्वलनशील पदार्थ के डलते ही नीचे से एक दम आग की लपटें उठने लगीं। वहां खडे चार लोग आग की चपेट में आ जाने से झुलस गये। घटना को देखते हुए तुरंत स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। घटना में पूर्व चेयरमैन सत्यप्रकाश मित्तल का पुत्र पंकज मित्तल व डीग अड्डा निवासी उमेश चंद अग्रवाल सहित दो अन्य युवक झुलस गये। झुलसे युवकों को आनन-फानन मे उपचार के लिए मथुरा ले जाया गया। वहीं दो अन्य के उपचार की जानकारी नहीं है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गये। घटना की जानकारी के लिए स्थानीय दुकानों पर लगे सीसीटीवी का अवलोकन किया जा रहा है।