दो अलग अलग सडक दुर्घटना में एक महिला सहित चार घायल

कोसीकलां, नगर संवाददाता: नगर के हॉइवे पर हुई दो अलग अलग सडक दुघर्टनाओं मे एक महिला सहित चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। एक कार चालक मौका पाकर भाग जाने मे सफल रहा वही दूसरी घटना में पुलिस ने कार को अपने कब्जे मे ले लिया है। पकडी गयी कार से शराब की खाली, भरें बोतलों बरामद की गयी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात्रि बठैनगेट पर ब्राहम्णपुरी निवासी लच्छो अपनी दुकान बन्द कर बठैनगेट होते हुए अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आई एक कार ने उसमे टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान एक अन्य राहगीर केशव निवासी मीनानगर भी कार की चपेट मे आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिन्हे राहगीरो एवं दुकानदारों ने स्थानीय हॉस्पिटल मे भर्ती कराया। चालक कार को मौके पर छोड भाग निकला। सूचना पर पहुची पुलिस ने कार को अपने कब्जे मे कार से शराब की खाली, भरी बोतल बरामद की है। वही दूसरी घटना में हॉइवे स्थित एक स्कूटी सवार दपति हॉइवे स्थित कॉलौनी मे बने अपने आवास पर जा रहे थे जैसे ही वाइपास पहुचे इसी दौरान एक अज्ञात कार चालक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी और मौका पाकर फरार हो गया। जिससे स्कूटी सवार हरदयाल एवं पदमा गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपति को स्थानीय हॉस्पिटल मे भर्ती कराया। घायल के भाई लक्ष्मन शर्मा ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ थान कोसीकलां में मुकदमा दर्ज कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here