मथुरा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: लॉकडाउन के दौरान अक्टूबर से शासन ने कोरोना गाइड लाइन पालन कराते हुए निजी अस्पतालों को खुलवाया। फलतः कोरोना संक्रमण के नाम पर गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की भर्ती से ये चिकित्सालय इंकार भी नहीं कर सके। इसके लिए प्रशासन ने सभी प्राइवेट डॉक्टरों को भी एंटीजन किट, मास्क व सेनेटाइज भी मुहैया कराए थे। प्राइवेट डॉक्टरों को इसके लिए सरकारी चिकित्सकों ने ट्रेनिंग भी दी थी।