सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र में ट्रेक्टर व रोडवेज बस की आपसी भिडन्त में ट्रेक्टर दो फाड हो गया। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। आज लगभग 11.00 बजे करीब शेरपुर अड्डे के निकट नेशनल हाईवे के कर्मचारी सफाई का काम कर रहे थे तथा उन्होंने इसके लिए बेरिकेड्स भी लगाई हुई थी तभी देहरादून की ओर से आ रही सहारनपुर डीपो की बस ने हाईवे पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों के ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के दो हिस्से हो गए और काम कर रहे कर्मचारियों के गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है बताया जा रहा है कि रोडवेज बस का ड्राइवर शराब के नशे में था जिस कारण यह हादसा हुआ।