ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: ग्रेनो में मंगलवार को दिन भर धूल भरी आंधी चली, इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर के उत्तर पश्चिम में बनाए जा रहे दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए मिट्टी भराव का कार्य भी जारी है। तेज हवाओं के साथ यहां से मिट्टी उड़कर सेक्टर डेल्टा तीन व आसपास की सोसाइटी आशियाना पूर्वांचल हाइट्स और मिशन आदि में भारी धूल हवा के साथ पहुंची, इससे लोग दिनभर परेशान रहे।