नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: पुलिस ने होली पर हुड़दंग करने वाले 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। फेस तीन थाना पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के पास शराब पीकर हंगामा कर रही युवती के खिलाफ भी कार्रवाई की है।
होली पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने के निर्देश दिए थे। इसके तहत सभी थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इसके तहत फेस तीन थाना पुलिस ने युवती सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि युवती शराब के नशे में बाइक पर बैठकर इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के पास हंगामा कर रही थी। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बाद महिला पुलिस को मौके पर भेजकर युवती को गिरफ्तार किया गया। युवती नोएडा में ही निजी कंपनी में काम करती है। सेक्टर 49 थाना पुलिस ने भी 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इनमें तीन युवक शराब पीकर गाड़ी चल रहे थे। इसी तरह शहरी क्षेत्र के अन्य थानों की पुलिस ने हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने, हंगामा करने वाले पचास से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।