नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर दिल्ली पुलिस को मिली लूट की सूचना की जांच के दौरान न सिर्फ वारदात झूठी निकली, बल्कि एक ऑनलाइन सट्टा रैकेट का खुलासा भी हुआ है। पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नौ लाख रुपये, एक लैपटॉप और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी 30 वर्षीय गौरव, 36 वर्षीय रोहित, 28 वर्षीय योगेंद्र, 35 वर्षीय राजू, 41 वर्षीय नायक और 38 वर्षीय सतीश से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि 23 मार्च को गौरव नाम के एक शख्स ने बुराड़ी थाना इलाके में कारगिल कॉलोनी के पास दो लाख रुपये लूट लिए जाने की सूचना दी थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो गौरव बयान बदलने लगा। शक होने पर पुलिस ने गौरव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि लूट की सूचना झूठी थी। दरअसल, गौरव ने अपने साथी रोहित और योगेंद्र के साथ मिलकर अपने मालिक से नौ लाख रुपये हड़पने के लिए लूट की झूठी कहानी सुनाई थी। गौरव ने बताया कि उसके मालिक ऑनलाइन सट्टा चलाते हैं। गौरव के अनुसार, उसने मालिक को झूठी सूचना दी कि नौ लाख रुपये लूट लिए गए हैं तो उन्होंने अपने सट्टे का राज खुल जाने के डर से कहा कि पुलिस को दो लाख रुपये लूटे जाने की ही बात बताना। गौरव से पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य छह आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।