कर्मा फाउंडेशन ने अनोखे तरीके से मनाई होली

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: होली का त्योहार कर्मा फाउंडेशन द्वारा एक अनोखे तरीके से मनाया गया। कला और संस्कृति गुणज्ञ ध्वनि जैन और वन्दना जैन, संस्थापक, कर्मा फाउंडेशन, ने होली के त्यौहार उपलक्ष्य हेतू, एक वर्चुअल कवि सम्मेलन को आयोजित किया। इस अवसर पर सबका स्वागत करते हुए ध्वनि जैन ने कहा कि जीवन में अच्छे कर्म, सुंदर विचार, व रंगों का अनोखा मेल है। कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध प्रकाशक व गांधियन नित्यानंद तिवारी, कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर गुरविंदर बांगा, सीए राजिंदर अरोरा ऊर्फ दिलदार देहलवी उपस्थित रहे और अपनी अपनी रोचक कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में शिक्षाविद, लेखक और सोशल एंटरप्रेन्योर डॉ आमना ने अहम भूमिका निभाई ओर कहा कि मानव जीवन में शब्दों और रंगों में सीधे आत्मा को प्रभावित करने कि शक्ति है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here