कोविड़-19 नियमों अनदेखी करने पर कार्यवाही होगी: जिलाधिकारी

सहारनपुर, नगर संवाददाता: जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि जनपद में विभिन्न संस्थाओं और पार्टियों के आयोजित कार्यक्रमों में कोविड़-19 नियमों की अनदेखी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि जिन संस्थाओं के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मॉस्क का प्रयोग नहीं करते हुए समाचार पत्रों में फोटो प्रकाशन के आधार पर ही कार्यवाही की जायेंगी।
अखिलेश सिंह ने आज यहां इस आश्य के आदेश जारी किये है। उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजक कोविड-19 के नियमों का शत-प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दृष्टि में ऐसे आयोजकों के विरूद्ध शासनात्मक कार्यवाही की जायेगीं। उन्होने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कोविड-19 के दृष्टिगत प्रत्येक नागरिक द्वारा बचाव एवं सावधानियों का पालन किया जाना नितान्त आवश्यक है।
ज्ञातव्य है कि देश के बहुत अधिक संख्या में लोगो द्वारा मॉस्क का प्रयोग नही किया जा रहा है। जिसके चलते कुछ राज्यों में कोविड के धनात्मक केस बढ रहे है। विगत सप्ताह में प्रदेश में भी धनात्मक केस में बढोतरी हो रही है, जिसके कारण हर स्तर पर सतर्क रहने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here