40 साल बाद बनेगी चीनी मिल की जर्जर सड़क

जहाँगीराबाद, नगर संवाददाता: क्षेत्र की दि किसान सहकारी चीनी मिल को जाने वाली डेढ़ किमी0 सड़क का अब कायाकल्प होगा। विधायक संजय शर्मा के प्रयास से प्रदेश सरकार ने इस जर्जर सड़क निर्माण के लिए करीब साढ़े तीन करोड़ का बजट जारी किया है। विधायक ने मंत्रोचारण के बीच सैंकड़ों किसानों की मौजूदगी में नारियल फोड़कर सड़क का शिलान्यास किया। अनूपशहर बुलन्दशहर मुख्य मार्ग से चीनी मिल को जोड़ने वाली इस डेढ़ किमी लंबी सड़क की पिछले 40 सालों में किसी ने सुध नही ली थी। उपेक्षा के चलते इस मार्ग पर काफी तादात में लंबे चैड़े गड्ढें बन गये थे। गन्ना लाने वाले वाहन आए दिन इनमें फंसते रहते थे। अब यह 1.5 किमी0 लम्बा मार्ग हॉटमिक्स मशीनों से बनाया जायेगा। सात मीटर चोड़े मार्ग के लिए प्रदेश सरकार ने तीन करोड 27 लाख रूप्ये का बजट स्वीकृत किया है। इस मार्ग का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा। विधायक ने बताया कि इस मार्ग के निर्माण से करीब सौ से अधिक गांवों के गन्ना किसानों को सीधा लाभ होगा। शिलान्यास के मोके पर उन्होंने किसानों को अश्वस्त किया कि जहांगीराबाद की ओर से चीनी मिल को आने वाले दूसरे मार्ग का भी जल्द निर्माण होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here