मैनपुरी/उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: जनपद मैनपुरी एक थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर दो अवैध रायफलों व दस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीँ गिरफ्तार किये गए दोनों युवकों को आवश्यक लिखापड़ी के बाद माननीय न्यायालय भेज दिया गया. बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना दन्नाहार क्षेत्र का है. जहाँ पर थाना पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि गाँव जवापुर के आगे सड़क के किनारे खेत में बैठे दो युवक नाजायज कच्ची शराब में यूरिया मिला रहे है. सूचना पर थाना पुलिस गाँव जवापुर निकलते ही सड़क के किनारे खेतों में दो व्यक्ति दिखाई दिए. पुलिस ने उनकी घेराबंदिक की तो उन युवकों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया. पुलिस टीम ने बाल-बाल बचते हुए आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीँ गिरफ्तार किये गए युवकों ने पूंछतांछ में अपने नाम कमलेश उर्फ डंडीलाल व मुलायम सिंह पुत्रगण रामभरोसे निवासी ग्राम केसोपुर थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी बताया. पुलिस के द्वारा उनकी तलासी ली गयी तो उबके कब्जे से दो 315 बोर की अवैध रायफल, दो खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, दस लीटर अवैध कच्ची शराब व एक मोटरसाइकिल डिस्कवर रंग लाल नंबर न्च्84 ै 8403 बरामद हुयी. वहीँ गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ओमहरी वाजपेयी, वरिष्ट उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक राहुल देव समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे.