मैनपुरी/उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: जनपद मैनपुरी के एक थाना पुलिस ने बड़ी सफलता को हासिल करते हुए भारी मात्रा में अवैध देशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही की है. बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना दन्नाहार क्षेत्र का है. जहाँ पर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गाँव बिघरई में दो सगे भाई अपने घेर में देशी शराब रखकर भेच रहे है. जिनके पास भारी मात्रा में अवैध देशी शराब है. सूचना पर थाना पुलिस बताये हुए पते पर पहुंची तो देखा कि दो व्यक्ति तीन सेड के नीचे बैठे मिले. जिन्हें थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से 163 अवैध देशी शराब की पेटी जो 7305 क्वार्टर बरामद हुए. जिनकी अनुमानित कीमत करीब छः लाख रुपये बतायी गयी है. वहीँ गिरफ्तार किये गए दोनों व्यक्तियों ने अपने नाम संजीव कुमार व रवि कुमार पुत्रगण पृथ्वीराज निवासी बिघरई थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी बताया. वहीँ गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ट उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, हेडकांस्टेबल रामेश्वर धाकरे व कांस्टेबल गिर्राज किशोर मौजूद थे.