विद्यार्थियों की हुई करियर काउंसलिंग

साहिबाबाद, नगर संवाददाता: श्यामपार्क स्थित लाजपत राय कालेज के स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के बीच वेबिनार आयोजित कर करियर काउंसलिंग की गई। कालेज के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल ने टैक महिंन्द्रा स्मार्ट एकेडमी के सहयोग से वेबिनार आयोजित किया। ‘फ्यूचर प्रोसपेक्टस इन हेल्थ केयर फार ग्रेजुएटस’ और ‘फ्यूचर आउटलुक इन हाॅस्पीटल एडमिनिस्ट्रेशन’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में मयूरेश भारद्वाज (मैनेजर टैक महिंद्रा), लवीना मेहरोत्रा एवं सीमा ने छात्र,छात्राओं को हेल्थ इंडस्ट्री में उनके के लिए रोजगार के नए अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि ओपीडी, फ्रंट आफिस, पैरामेडिकल स्टाफ आदि क्या होते हैं और इन क्षेत्रों में रोजगार के क्या अवसर हैं। इसके अतिरिक्त, टैक महिंद्रा स्मार्ट एकेडमी के सदस्यों द्वारा आपातकालीन प्राथमिक उपचार एवं सी पी आर (कार्डियो पलमोनरी रिसेसिटेशन) विषय पर जागरूक कराया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में एक मरीज को किस तरह आधारभूत उपचार दिया जाए। कार्यक्रम का संचालन अर्पणा जैन ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में सेल के संयोजक डॉ नीरज तिवारी, डॉ जया सिहं, डॉ रीमा सोढी, राजेश शर्मा, तरुणा त्यागी का योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here