डीएम ने जीडीए इंजीनियर को उद्योग बंधु की बैठक से किया बाहर

गाजियाबाद, नगर संवाददाता: निवेश मित्र पोर्टल पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से संबंधी लंबित प्रकरणों की जानकारी न होने पर जिलाधिकारी ने जीडीए के इंजीनियर को उद्योग बंधु की बैठक से बाहर कर दिया। जिलाधिकारी ने निवेश मित्र के बारे में जानकारी न होने पर नाराजगी जाहिर की और इंजीनियर को पूरी जानकारी के बाद ही बैठक में आने के लिए कहा। बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों को उद्योगों से संबंधित समस्याओं के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। जिला उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों की समीक्षा करते हुए पाया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के स्तर पर सात प्रकरण लंबित हैं। इस बाबत जब जीडीए इंजीनियर से जवाब मांगा गया तो उन्होंने जानकारी होने से इनकार कर दिया। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की गई और जीडीए सहित सभी विभागों को निर्देशित किया कि बैठक में संबंधित अधिकारी प्रकरण की पूर्ण जानकारी के साथ ही प्रतिभाग करें। बैठक के दौरान सौर ऊर्जा मार्ग पर स्थित ब्रज विहार नाले के ऊपर पुलिया निर्माण के संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीसी ने बताया कि पुलिया का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को प्रेषित किया गया है, जो कि इसी वित्तीय वर्ष में स्वीकृत होना संभावित है। इसके अलावा ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक संगठनों से समन्वय स्थापित कर प्राथमिकता के कार्यों को भी शुरू कराया गया है। आॅल इंडिया मेटल फोर्जिंग एसोसिएशन ने पड़ोसी राज्यों की तरह औद्योगिक इकाइयों को कम दर पर विद्युत दिए जाने की मांग की। इस पर शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश डीएम ने दिए। इसके साथ ही पीएनजी के रेट को लेकर भी उद्यमियों ने मांग रखी। इस पर जिलाधिकारी ने चार बिंदुओं जैसे प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर तथा इकाई स्तर पर एवं सप्लायर के स्तर पर पीएनजी के रेटों में भिन्नता होने के संबंध में आईजीएल तथा गेल के अधिकारियों के साथ करने का आश्वासन दिया। किसानों की बंदी के तहत उद्यमियों से इसमें शामिल न होने की अपील जिला प्रशासन ने की। इसके अलावा कोरोना को लेकर भी पहले की तरह सुरक्षा व्यवस्था के साथ काम करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, पुलिस अधीक्षक नगर सुभाष चंद्र गंगवार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीसी स्मिता सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्सव शर्मा आदि मौजूद रहे।

मंडलीय बैठक में उठा ट्रांसपोर्टनगर का मुद्दा: मेरठ में बृहस्पतिवार को कमिश्नर अनीता सी. मेश्राम की अध्यक्षता में उद्यमियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस पर गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन के अध्यक्ष अरूण शर्मा ने बताया कि ट्रांसपोर्टनगर की मांग को लेकर शासन से मांग की गई थी, इस पर शासन से 40 वर्ष से चली आ रही उद्यमियों और ट्रांसपोर्ट्स की मांग को देखते हुए भूमि चिन्हित करने के निर्देश भी दिए हैं। बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के महासचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में पानी की समस्या और जिले में ट्रांसपोर्टनगर को लेकर कमिश्नर के साथ बैठक में चर्चा हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here