मोबाइल झपटमारी मामले में आरोपी गिरफ्तार

कैथल, नगर संवाददाता: थाना चीका पुलिस द्वारा झपटमारी मामले में करीब 22 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जो स्मैक की लत पूरी करने के लिए झपटमारी तथा बाइक चोरी की 2-2 वारदातों को अंजाम दे चुका था। आरोपी से पूछताछ के दौरान वारदात में लिप्त उसके साथी की पुख्ता पहचान कर ली गई, जिसकी तलाश की जा रही है। दोनों आरोपियों द्वारा झपटा गया मोबाइल फोन अपने एक अन्य साथी को मात्र 2 हजार रुपए में बेच दिया, तथा तीसरे आरोपी की भी तलाश की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लविश निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी चीका 7 फरवरी को अपने एक दोस्त के साथ गऊशाला रोड पर जा रहा था, जहां पीछे से एक बाइक पर आए दो अज्ञात युवक उसका एप्पल आई फोन झपट ले गए। अभियोग की जांच चीका पुलिस के सबइंस्पेक्टर चंद्रप्रकाश द्वारा करते हुए आरोपी बंटी निवासी खरौदी को गिरफतार कर लिया गया, जिसकी गिरफतारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गये थे। बता दें कि उपरोक्त आरोपी बंटी को इससे पूर्व एक अन्य मोबाइल झपटमारी के मामले में सीआईए-टू पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिसके दौरान उसने चीका में उपरोक्त वारदात को भी अंजाम देना कबूला था। आरोपी से पूछताछ के दौरान वारदात में लिप्त उसके दूसरे साथी की पहचान संदीप निवासी खरौदी के रुप में कर ली गई। दोनों आरोपियों द्वारा उक्त झपटा गया फोन औने-पौने दाम में अपने साथी दविंद्र सिंह निवासी सिरटा रोड़ कैथल को चोरी का बताते हुए मात्र 2 हजार रुपए में बेच दिया था। पुलिस द्वारा आरोपी संदीप तथा दविंद्र की तलाश की जा रही है, जबकि आरोपी बंटी बुधवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here