नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-71 शिव शक्ति अपार्टमेंट जनता फ्लैट परिसर में बन रहे अस्पताल का सोसाइटी के लोगों ने विरोध किया है। लोगों का आरोप है कि सोसाइटी परिसर में अस्पताल बनने से लोगों की परेशानी और बढ़ जाएगी। सोसाइटी में स्थित धार्मिकस्थल पर अस्पताल बनाया जा रहा है। अस्पताल बनने से महिला, बच्चे व बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ेगा। सोसाइटी निवासी देवेंद्र राय ने बताया कि सोसाइटी के सामुदायिक परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया। जब तक अस्पताल बनाने का निर्णय वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक सोसाइटी के लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।