दादरी, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददता: रानौली लतीफपुर गांव के पास फैक्टरी में कार्यरत मजदूर मुकेश ऊर्फ मूला की मौत हो गई। ग्रामीणों ने फैक्टरी पहुंचकर हंगामा किया। उनकी मांग थी कि ड्यूटी के दौरान उसके सीने में दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई है। ग्रामीणों ने मृतक परिवार को आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य के लिए नौकरी की मांग की। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। सोमवार को मांगों को लेकर ग्रामीण बात करेंगे।