नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: शहर में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने शहर की फोनरवा, डीडीआरडब्ल्यूए, आरडब्ल्यूए, उद्यमी संगठन व एओए समेत अन्य सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की। इसमें कोरोना के बढ़ते मामले को रोकने और बचाव पर चर्चा की गई, ताकि शहर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को कम किया जा सके।
बैठक में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, संयुक्त आयुक्त लव कुमार, एडीसीपी रणविजय सिंह, सीएमओ और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ऑनलाइन शामिल हुए। बैठक में डीएम सुहास एलवाई ने कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों को कोविड से बचाव के उपायों का पालन करने और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को लागू करने में मदद करनी होगी। बुजुर्ग अधिक से अधिक संख्या में कोविड का टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों की अनुमति के लिए ऑनलाइन प्रणाली लागू की जाएगी, जिसके माध्यम से बिना देरी अनुमति दी जा सकेगी। आरडब्ल्यूए व एओए के पदाधिकारी अपने सेक्टरों में लोगों को जागरूक करने का कार्य करें।
वहीं, फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा व महासचिव केके जैन ने बताया कि लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे। साप्ताहिक बाजारों में भी खरीदारी करते समय विशेष सावधानी बरतने की लोगों से अपील करेंगे। डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह ने कहा कि घर से निकलने से पहले मास्क अवश्य लगाएं। बैठक में जनशक्ति समिति, एवर ग्रीन फेंडरेशन ऑफ ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन, एनईए व एमएसएमई आदि ने भाग लिया।