बाबा बंदा सिंह बहादुर फाउंडेशन के द्वारा चेतना मार्च की शुरुआत

कैथल, नगर संवाददाता: बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतर्राष्ट्रीय फाउंडेशन रकवा भवन जिला लुधियाना से बाबा भूपेंद्र सिंह जी पटियाला वाले और कृष्ण कुमार बाबा चेयरमैन पंजाब स्टेट इंडस्ट्री डेवलपमेंट कारपोरेशन की सरपरस्ती में सैकड़ों साथियों के साथ वोल्वो बस और गाडयिों में शुरू की गई यात्रा चेतना मार्च का पहला पड़ाव श्री हरमंदिर साहब अमृतसर में रहा सुबह दरबार साहब में दर्शन उपरांत यात्रा डेरा बाबा नानक गुरदास नंगल गड़ी होती हुई बाबा बकाला पहुंची बाबा बकाला में हिंद की चादर 9 वें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी ने 26 साल 9 महीने 13 दिन घोर तपस्या की वहां पर नतमस्तक होने के उपरांत यात्रा विभिन्न गुरु घरों में होती हुई चप्पड चिडी के मैदान में पहुंची। 19 तारीख को सुबह गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होने के उपरांत विधायक गुरकीरत कोटली द्वारा फतेहगढ़ साहब से यात्रा को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। हरियाणा में शंभू बॉर्डर अंबाला पहुंचने पर हरियाणा की संगत द्वारा यात्रा का फूल मालाओं और सिरोपा डालकर स्वागत किया गया। पानीपत टोल पर भी किसानों द्वारा संगत का स्वागत किया गया यात्रा जगह जगह संगत दर्शन करती हुई गाजीपुर बॉर्डर पहुंची वहां पर संगत द्वारा भूख हड़ताल पर बैठ कर सरकार को विरोध दर्ज करवा रहे किसानों भाइयों को सम्मानित किया गया। वहां से चलने के बाद यात्रा सिंघु बॉर्डर पर संघर्ष कर रहे किसानों के पास भी रुकी कर किसानों की दुख तकलीफों के बारे में जाना और वाहेगुरू से बेनती की कि वह कृपा करें जल्द से जल्द सरकार और किसानों के बीच चल रहे संघर्ष का समाधान निकले और सभी किसान भाई खुशी खुशी अपने घरों को वापसी करें सिंघु बॉर्डर से चली यात्रा का असंध में भी भरवां स्वागत किया गया उसके बाद कैथल पहुंचने पर कैथल की टीम अमराव सिंह छीना रामपाल राणा सौरव शोरेवाला रमेश हरित अनिल वर्मा सोहन लाल वर्मा सतीश राणा भूपेंद्र राणा गगन कोहली जसवीर गुर्जर देवेंद्र सिंह गिल बलबीर सिंह बब्बर बलदेव सिंह कंबोज और बहुत सारे साथियों द्वारा फूल मालाएं और सिरोपा डालकर जींद रोड होटल सीजन में स्वागत किया गया यहां पर सौरव शौरेवाला ने बड़े प्यार और सत्कार के साथ संगत को लंगर छकाया संगत ने लंगर छकने के उपरांत सरबत के भले की लिए अरदास की और विशेष तौर पर सौरव शौरेवाला को सदैव चढ़दी कला में रहने का आशीर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here