सब धर्मों के रक्षक थे गुरु तेग बहादुर: बीबी जागीर कौर

कैथल, हरियाणा, नगर संवाददाता: एसजीपीसी अमृतसर अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी हिंद दी चादर ने जिन्होंने देश और हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए सर्वंश कुर्बान कर दिया। हमें खुशी है कि उनकी याद में बनने जा रहे गुरुद्वारा साहिब की इमारत का नींव पत्थर रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। बीबी जागीर कौर रविवार को मंजी साहिब गुरुद्वारा की इमारत का नींव पत्थर रखने के बाद संगत को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब ने उस वक्त के जालिम शासक औरंगजेब के अत्याचारों के खिलाफ लड़ते हुए शहादत दी पर जरा भी ढोले नहीं। एसजीपीसी 9वीं पातशाही की याद में 400 साला मना रही है। हम सब सौभाग्यशाली है। जिस तरह हम अपने बच्चों का बर्थडे बड़ी खुशी से मनाते है उससे ज्यादा चाव से संगत गुरु साहिब का 400 साला मनाए। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर सेवा दल पहली संस्था है जो अपनी नेक कमाई से दसवंद निकाल कर करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से गुरुद्वारा की इमारत बना रही है। हरियाणा की संगत से मेरा बहुत प्यार है। कैथल मेरे लिए नया नहीं है। 1984 में मैं यहां की गली-गली व घर-घर जाकर संगत से मिलीं हूं। यहां के लोगों से मेरी पुरानी सांझ है। संगत ने उन्हें जो प्यार दिया उससे वे बेहद खुश है। उन्होंने गुरुद्वारा साहिब की इमारत बनाने में सबको सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस पुनीत कार्य को पूरा करने में एसजीपीसी उनके साथ है। इस मौके पर एसजीपीसी मैंबर हरभजन सिंह, शरणजीत सिंह सौथा, गुरु तेग बहादुर सेवा दल के डायरेक्टर डाक्टर महेंद्र सिंह शाह, मनिंदर सिंह एडवोकेट, राजेंद्र सिंह मेहंदीरत्ता, सुखबीर सिंह मांडी, मैनेजर रुपिंदर सिंह, बलविंदर सिंह शाह, सतिंदर भाटिया, गुरदीप मलिक, तेजिंदरपाल सिंह, सुरेंद्र शाह, रतनपाल सिंह, रणजीत सिंह, बलजीत सिंह, गुरुचरण सिंह समेत संगत मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here