नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पहाड़गंज थाना पुलिस ने दो कुख्यात वाहन चोर समेत चोरी के वाहन व अन्य सामान खरीदने वाले एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है। वाहन चोर मध्य व नई दिल्ली इलाके से वाहन चोरी कर पहले उसे कनाट प्लेस व मंदिर मार्ग इलाके में पार्किंग में खड़ी कर देते थे। इसके बाद में चोरी के वाहन खरीदने वाले लोगों की तलाश कर कम कीमत में उन्हें बेच देते थे। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने पहाड़गंज, कनाट प्लेस व बुलंदशहर से चोरी की तीन बाइक व तीन स्कूटी सहित झपटे गए दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
मध्य जिला डीसीपी जसमीत सिंह के मुताबिक 16 मार्च की रात पहाड़गंज थाने के हवलदार कृष्ण कांत व सिपाही कर्मपाल पहाड़गंज में गश्त पर थे। उसी समय चेकिंग के दौरान इन्होंने स्कूटी सवार राहुल व साहिल को दबोच लिया। जांच करने पर स्कूटी चोरी की निकली। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम राहुल तोमर व साहिल जादोन बताए हैं। दोनों पहाड़गंज के रहने वाले हैं। इन्हें पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। इन्होंने वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कुबूली। उसके बाद एसीपी ओपी लेखवाल व इंस्पेक्टर विशुद्धानंद झा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अलग-अलग इलाके से सात और चोरी की स्कूटी, बाइक व झपटे गए मोबाइल बरामद किए। पुलिस का कहना है कि चोरी के वाहन से दोनों मोबाइल व चेन झपटमारी भी करते थे। इनसे चोरी के सामान खरीदने के आरोप में पुलिस ने बलविंदर को भी गिरफ्तार किया है। वह भी मेन बाजार पहाड़गंज का रहने वाला है।