नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: सुंदर भाटी गिरोह के दो बदमाशों ने सेक्टर-81 के स्क्रैप व्यापारी से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी। पैसे न देने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर तुरंत केस दर्ज कर फेज-2 थाना पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी सेंट्रल हरीश चंद्र ने बताया कि सेक्टर-81 में एक व्यक्ति का स्क्रैप का कारोबार है। उन्होंने मंगलवार को फेज-2 थाने में शिकायत दी थी कि दो बदमाश उनके सेक्टर-81 ऑफिस में आए। आरोपियों ने खुद को सुंदर भाटी गैंग का बदमाश बताया। फिर व्यापारी से प्रतिमाह 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। इसके एवज में आरोपियों ने व्यापारी को स्क्रैप का ठेका दिलाने की बात कही। पैसे न देने पर आरोपियों ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर बुधवार को बिसरख निवासी गंभीर भाटी और उसके बेटे योगेश कुलेसरा बॉर्डर दादरी रोड से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल एक कार बरामद की। इस मामले में नामजद आदेश भाटी अभी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। बता दें कि गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में सुंदर भाटी गैंग के बदमाश सक्रिय हैं। हालांकि, लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ऐसे बदमाशों की अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति को भी कुर्क किया जा रहा है।