नोएडा, नगर संवाददाता: परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को बिना हेलमेट और सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले 112 चालकों के चालान किए। अभियान में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन में बैठी सवारी का भी चालान किया गया। सप्ताह में एक दिन परिवहन विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जाता है।
सेक्टर 44, सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और सेक्टर 62 मॉडल टाउन चैराहे समेत अन्य स्थानों पर जांच अभियान चलाया गया। एआरटीओ प्रवर्तन अजय मिश्रा ने बताया कि 112 चालकों के चालान किए गए, जिसमें 46 चालान बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले चालकों के हैं। उन्होंने बताया कि बाकी चालान बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों के किए गए। दो पहिया वाहन में बैठी जिन सवारियों ने हेलमेट नहीं पहना था, उनके भी चालान किए गए। एआरटीओ प्रवर्तन ने कहा कि चालान के साथ लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट की अहमियत के बारे में भी बताया गया। चालकों से कहा गया कि यह उनके जीवन की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी। दुर्घटना होने पर हेलमेट और सीट बेल्ट चालको का जीवन बचाते हैं। सवारियों को भी हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरुक किया गया।