नोएडा, नगर संवाददाता: एक्सप्रेसवे पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ में सेक्टर-132 पुस्ता रोड से 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि तीन बदमाश सेक्टर-132 पुस्ता रोड पर राहगीरों से लूटपाट करने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी पहचान विकास निवासी खोड़ा कॉलोनी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी से एक तमंचा, कारतूस और वारदात में प्रयोग एक हुंडई एक्सेंट कार बरामद की है। बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बदमाश अपने साथियों के साथ लोगों को लिफ्ट देकर सुनसान स्थान पर उनसे लूटपाट करता है। पुलिस उसके साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।