नशीली गोलियां सप्लाई करने वाला मुख्यारोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार

कैथल, हरियाणा, नगर संवाददाता: एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेश अनुसार नशे का धंधा करने वाले अपराधियों की जडमुल तक पहुंचते हुए गुहला पुलिस द्वारा नशीली टैब्लेट उपलब्ध करवाने के एक मामले में नशीली गोलियां सप्लाई करने वाले मुख्यारोपी को गुहला पुलिस द्वारा ढिडवाना जिला जींद में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे 500 रुपए ड्रगमनी बरामद हुई। बुधवार को आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि थाना गुहला पुलिस के सबइंस्पेक्टर रमेश कुमार की टीम द्वारा मंगलवार को ढिडवाना जिला जींद में कैमिस्ट की दुकान करने वाले आरोपी सुनील कुमार निवासी बल्ला जिला करनाल को दबिश देकर काबू कर लिया गया। उन्होंने बताया चैकी महमूदपुर पुलिस द्वारा 7 मार्च को शाम के समय रत्ताखेड़ा से दाबा रोड़ स्थित एक पुलिया पर बैठे आरोपी बुटा सिंह निवासी रत्ताखेड़ा लुकमान को काबू करके उसके कब्जे से एल्प्राजोलम .5 एम.जी. टैब्लेट के 29 पत्तों से 290 गोलियां बरामद की गई थी। आरोपी को थाना गुहला पुलिस के सबइंस्पेक्टर रमेश कुमार द्वारा गिरफ्तार करके व्यापक पूछताछ दौरान आरोपी को नशीली गोलियां उपलब्ध करवाने वाले आरोपी की पुख्ता पहचान कर ली गई थी। पुलिस जांच दौरान खुलासा हुआ था कि आरोपी बुटा सिंह को नशीली गोलियां आरोपी सुनील कुमार द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी। आरोपी सुनील के कब्जे से नशीली गोलियां बेचकर प्राप्त की गई 500 रुपए ड्रगमनी बरामद कर ली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here