गुरुग्राम, नगर संवाददाता: नगर निगम सदन की बैठक बृहस्पतिवार को सिविल लाइन स्थित स्वतंत्रता सेनानी सभागार में होगी। इस बैठक में नगर निगम बजट के अलावा कई प्रस्तावों पर मंजूरी की मुहर लगेगी। इससे पहले 18 नवंबर 2020 को सदन की बैठक हुई थी। पूरे चार माह बाद होने जा रही यह बैठक कई एजेंडा को लेकर हंगामेदार रह सकती है। बैठक में स्ट्रीट वेंडिग प्रोजेक्ट में हुए घोटाले के साथ ही पार्षद कई लंबित मुद्दे भी उठाएंगे। वार्डों के विकास कार्यों और समस्याओं पर लंबी चर्चा होगी और यह बैठक पांच-छह घंटे लंबी चल सकती है।
बाबूपुर में हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) का प्रशिक्षण भवन परिसर बनाया जाएगा। यहां पर नगर निगम की 19 एकड़ जमीन है। इस प्रस्ताव को नगर निगम सदन की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। फिलहाल हिपा कांप्लेक्स सेक्टर 18 में है। इसके अलावा बाबूपुर में ही राजेंद्रा पार्क थाने की इमारत बनाई जानी है, जिसके लिए लगभग दो से तीन एकड़ जमीन की जरूरत है। 34 पार्षदों की सहमति से यह प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है।
मीट की दुकानों की लाइसेंस फीस फिलहाल पांच हजार रुपये है, जिसे बढ़ाकर दस हजार रुपये करने की तैयारी है। सदन की बैठक में यह प्रस्ताव रखा जाएगा। नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए यह सुझाव दिया गया है। 2017-18 में मीट की 129 दुकानों को लाइसेंस दिए गए थे। खाली जमीन को लीज पर देगा निगम
नगर निगम की खाली पड़ी जमीन को लीज पर देने के लिए सदन में प्रस्ताव रखा जाएगा। नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मपुर में 9 एकड़ व दौलताबाद में 22 एकड़ काश्त योग्य भूमि खाली पड़ी है। इस भूमि को लीज पर देने से निगम के राजस्व में इजाफा हो सकता है।