सोनीपत, नगर संवाददाता: वार्ड-1 के अंतर्गत आने वाले हनुमान नगर में पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए कालोनीवासी धर्मबीर खत्री से 11 गज भूमि नगर निगम को निःशुल्क रूप से दिलवाई, जिस पर करीब सवा तीन लाख रुपये की लागत से सरकारी ट्यूबवैल स्थापित किया जाएगा। बुधवार को यहां ट्यूबवैल स्थापना की आधारशिला रखते हुए कालोनीवासियों को भरोसा दिलाया कि उनकी कोई भी समस्या शेष नहीं रहने दी जाएगी।
हनुमान नगर में कराये गये विकास कार्यों तथा ट्यूबवैल की आधारशिला रखे जाने पर कालोनीवासियों ने पार्षद हरिप्रकाश सैनी का अभिनंदन किया। इस मौके पर कालोनीवासियों ने ट्यूबवैल स्थापना के लिए जरूरी जमीन देने के लिए धर्मबीर खत्री का विशेष रूप से आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर हनुमान नगर में सामान्य चैपाल की मरम्मत का कार्य भी शुरू किया जायेगा। यहां 45 लाख रुपये की लागत से सीवर की लाइन डलवाई गई, जिससे गंदे पानी की निकासी की समस्या नहीं रहेगी। साथ ही 2.25 करोड़ रुपये की लागत से पानी की लाइन भी डलवाई गई है। कालोनी की मुख्य गली का निर्माण 52 लाख रुपये की लागत से पूरा करवाया गया। अन्य गलियों के निर्माण के लिए भी एस्टीमेट तैयार करवाया गया है। शीघ्र ही ब्रांच गलियों का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा।
हनुमान नगर में प्रमुखता से विकास कार्य करवाये गये हैं। समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया गया है। इसलिए लोगों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस मौके पर पार्षद हरिप्रकाश सैनी, कैप्टन गंगा राम पांचाल, मुकेश जांगड़ा, बिजेंद्र पांचाल, इंद्र पांचाल, पालेराम प्रजापत, सूरजभान आंतिल, सुनीता, मीना, परमेश्वरी, कृष्णा, धनपति तथा ओमपति और दर्शना सहित बड़ी संख्या में गणमान्य महिला-पुरूष मौजूद थे।