सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर से सवा लाख रुपये छीने

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार में सोमवार रात बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त सब इंपेक्टर से बैग छीन लिया। बैग में 1.25 लाख रुपये नकद और जरूरी कागजात रखे हुए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित 71 वर्षीय सत्यनारायण भारद्वाज परिवार के साथ सोनिया विहार के खेड़ा खुर्द इलाके में रहते हैं। वह दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त हैं। सोमवार रात सत्यनारायण भारद्वाज के भतीजे राहुल की शादी थी। शादी समारोह का आयोजन पांचवा पुश्ते के पास द किंग फार्म में किया गया था। रात करीब 8ः15 बजे सत्यनारायण बारात में जाने के लिए सोनिया विहार पांचवा पुश्ता के एमसीडी टोल टैक्स के पास सर्विस रोड पर खड़े थे। इस दौरान उन्होंने अपना बैग कंधे पर डाल रखा था। बैग में सवा लाख रुपये नकद, बैंड बाजा की बुकिंग समेत अन्य कागजात रखे हुए थे। तभी पीछे से बाइक सवार बदमाश आए और बैग छीनकर भाग गए। सत्यनारायण की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here