शराब तस्करों ने किया दबिश देने गई पुलिस पर हमला, एक गिरफ्तार

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: महरौली थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला बोल दिया। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई की और एक महिला कांस्टेबल का मोबाइल लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को दबोच लिया है, वहीं वारदात में शामिल उसकी पत्नी की तलाश कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महरौली थाने में तैनात कांस्टेबल नरेंद्र और सुनील 14 मार्च की रात गश्त पर निकले थे। इस दौरान जहाज महल के सामने वाली गली में दीपक नाम का युवक अवैध शराब बेच रहा था। पुलिसकर्मियों ने दीपक को पकड़ा और पूछताछ करने लगे। इसी दौरान आरोपी ने शोर मचाकर अपनी पत्नी को बुला लिया। आरोपी की पत्नी कोमल ने आते ही पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। दोनों पति-पत्नी ने मिलकर पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। इस दौरान कोमल कांस्टेबल सुनील का मोबाइल छीनकर फरार हो गई। पुलिसकर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम के आने पर आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस फिलहाल कोमल की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here