शाहदरा में बाइक सवारों ने जिम ट्रेनर का सिर फोड़ा

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शाहदरा की गीता कॉलोनी में रोडरेज में बाइक सवार दो युवकों ने एक जिम ट्रेनर का सिर फोड़ दिया। रविवार देर रात हुई वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल 26 वर्षीय जुबेर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित जुबेर परिवार के साथ गीता कॉलोनी के घोंडली गांव में रहते हैं। वह जिम ट्रेनर हैं। रविवार रात 9ः30 बजे वह बाइक से गीता कॉलोनी ब्लॉक नंबर-13 में रहने वाले दोस्त कबीर के पास जा रहे थे। रानी गार्डन पुलिया के आगे मोड़ पर जुबेर की बाइक एक दूसरी बाइक से टकराने से बाल-बाल बची। जुबेरर ने बाइक सवार युवकों से ठीक बाइक चलाने को कहा तो वे भड़क गए। बाइक सवार दोनों युवकों ने जुबेर के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने किसी भारी वस्तु से सिर पर वार किया। जुबेर का सिर फट गया और वह खून से लथपथ हो गए। आरोपियों ने खुद ही अपना नाम प्रेम और रवि बताते हुए जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। घायल जुबेर को नजदीक के एसडीएन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस केस दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here