मोदीनगर, नगर संवाददाता: तहसील सभागार में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। एडीएम-ई संतोष कुमार वैश्य लोगों की शिकायत सुनने के लिए पहुंचे। इस दौरान कई लोगों ने गोशाला में पशुओं की दुर्गति का मामला उठाया। इस पर एडीएम-ई ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को साफ तौर पर आदेश दिए कि किसी भी स्थिति में गोशाला में पशुओें की इलाज में लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। साथ ही उनकी चारा-पानी समेत देखरेख भी समय पर होनी चाहिए।
एडीएम-ई संतोष कुमार वैश्य, एसडीएम आदित्य प्रजापति, तहसीलदार उमाकांत तिवारी, सीओ सुनील कुमार सिंह लोगों की समस्या सुनने के लिए संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस विभाग की 13, राजस्व विभाग की 16, श्रम विभाग, विद्युत विभाग, डूडा व शिक्षा विभाग की एक-एक, नगरपालिका की तीन समेत कुल 37 शिकायतें अधिकारियों के समक्ष आई। इनमें से तीन शिकायतों का तत्काल समाधान कराया गया। शेष की जांच उच्चाधिकारियों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंपी।
सैदपुर से दिव्यांग वृद्ध भी पेंशन की समस्या लेकर तहसील दिवस में पहुंचे। अधिकारियों ने उनको कुर्सी पर बैठाकर उनकी समस्या सुनी और पेंशन की समस्या का हल कराने का भरोसा दिया। इस दौरान पता चला कि बैंकों की एक-दूसरे में मर्जिग का काम होने के कारण उनकी पेंशन पिछले माह रुक गई थी। अधिकारियों ने एलडीएम से बात कर उनकी पेंशन अगले माह से शुरू कराने का भरोसा दिया।
एडीएम-ई ने अधीनस्थों को आदेश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में किसी स्तर से लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यदि लापरवाही मिली तो जिम्मेदार पर कार्रवाई होगी। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची तलब की और उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की।
संपूर्ण समाधान दिवस में गन्ना समिति के सचिव अजयप्रताप सिंह, मोदीनगर ईओ शिवराज सिंह, भोजपुर के बीडीओ फैसल आलम, मोदी शुगर मिल के जीएम गन्ना राहुल त्यागी, आपूर्ति विभाग से रूपल सिंह समेत तमाम विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।