गाजियाबाद, नगर संवाददाता: वीडियो बनाने के लिए बुलेट पर स्टंट करना दोनों युवतियों को भारी पड़ गया है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन स्वामी का 11 हजार रुपये ई-चालान किया है। ट्रैफिक पुलिस ने आगे से ऐसे लोगों पर नजर रखकर कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया है।
एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि यह बुलेट गाजियाबाद संभागीय परिवहन विभाग में मंजू देवी के नाम से पंजीकृत है। हेलमेट नहीं पहनने पर एक हजार, बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थान पर तेज गति में स्टंट करने पर पांच हजार और धारा तीन व चारा का उल्लंघन करने पर पांच हजार का ई-चालान किया गया है। वीडियो में बाइक की नंबर प्लेट स्पष्ट दिख रहरी है। नंबर प्लेट के आधार पर चालान किया गया है।
बता दें कि सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर दो युवतियों का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक युवती बुलेट पर स्टंट कर रही हैं, जबकि दूसरी बुलेट चला रही है। इस दौरान वह दूसरी युवती के कंधे पर बैठी है। जांच में यह वायरल वीडियो गोविदपुरम क्षेत्र का बताया गया।
वीडियो बनाने वालों पर रखी जाएगी निगरानी
एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि कुछ लोग इंटरनेट मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के लिए वाहन से खतरनाक स्टंट करते हैं। ऐसे लोग खुद के साथ दूसरे की जान के लिए भी खतरा होते हैं। ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया गया है कि यदि कोई वाहन पर स्टंट करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
राहगीर रह गए थे हैरान
12 सेकेंड के वायरल वीडियो में दोनों युवतियों ने लाल रंग की टी-शर्ट और पीले रंग की कैप लगा रखी है। टीशर्ट पर ए-प्लस जिम लिखा हुआ है। स्टंट के वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि जिस जगह पर यह फिल्माया गया है, वहां से आम वाहन चालक भी गुजर रहे हैं। युवतियों को ये खतरनाक स्टंट करता देख वहां से गुजर रहे दो युवक भी भौचक्का होकर देखते वीडियो में कैद हो गए। वीडियो में बैकग्राउंड म्युजिक भी है।