परिवार गया शादी में, घर से 60 लाख के जेवर चोरी

साहिबाबाद, नगर संवाददाता: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की मीडिया टीम में शामिल बिनेश पोसवाल के संगम विहार खोड़ा स्थित घर का सोमवार रात ताला तोड़कर चोरों ने तीन लाख रुपये सहित करीब 60 लाख रुपये मूल्य के जेवर पार कर दिए। वारदात के समय वह परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गौतमबुद्ध नगर गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन चोरों का सुराग नहीं मिला है।

संगम विहार में सपरिवार रहने वाले बिनेश पोसवाल सोमवार शाम करीब चार बजे परिवार के साथ गौतमबुद्ध नगर के दादरी में आयोजित एक शादी समारोह में शिरकत करने गए थे। मंगलवार तड़के करीब चार बजे लौटने पर घर का ताला टूटा देखा। आनन-फानन में अंदर गए तो भूतल के कमरे बंद थे। सारा सामान व्यवस्थित था। लेकिन, प्रथम तल पर पहुंचते ही उनके होश उड़ गए। बेडरूम का सारा सामान बिखरा था। लोहे की आलमारी टूटी थी। लकड़ी की आलमारियों के दरवाजे खुले थे। गहनों के डिब्बे खाली थे।

बिनेश ने बताया कि चोरों ने करीब 48 तोला सोना (कीमत करीब 22.20 लाख), चार किलो चांदी (कीमत लगभग 2.86 लाख), हीरे के दो सेट (कीमत करीब 10 लाख), पुखराज रतन (कीमत करीब 40 हजार) समेत कुल करीब 35.46 लाख रुपये मूल्य के गहने चुराए हैं। इसके अलावा तीन लाख की नकदी भी ले गए हैं। बिनेश ने बताया कि उनके बड़े भाई हितेश पोसवाल के बेटे की दो मई को शादी है। उन्होंने भी गहने तैयार कराकर उनके यहां रखे थे। चोर उन्हें भी ले गए। उन गहनों का पूरा विवरण अभी नहीं मिला है, लेकिन संभावना है कि उनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये होगी। कुल मिलाकर करीब 60 लाख रुपये के गहने व नकदी चोरी हुई है।

पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय (गाजियाबाद) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here